कावड़ यात्रा 2022 -: उत्तराखंड आने वाले सभी कांवड़ियों के लिए जरूरी सूचना…….

देहरादून| इस बार कांवड़ मेला 2022 में उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा| पुलिस विभाग की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर के कांवड़ मेने में आए| उत्तराखंड पुलिस की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल का लिंक जारी किया गया है|
बताते चलें की कावड़ यात्रा में असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए पुलिस ने खास व्यवस्था बनाई है| इस वर्ष भी कुछ महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मी कांवड़ियों के बीच में ही कांवड़ यात्रियों के बीच तैनात रहेंगे| एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कहा कि कांवड़ियों के बीच में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए यह व्यवस्था अपनाई गई है| पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों के बीच ही घुल मिलकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे|
इस प्रकार करें -:
रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर क्लिक करें|
पोर्टल खोलने के बाद उसमें एक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद अपना नाम, पिता का नाम ,आधार कार्ड नंबर, घर का पता, हरिद्वार आने वहां से जाने की तिथि, ग्रुप में सदस्यों की तिथि, यदि वाहन से आ रहे है तो वाहन नंबर भी दर्ज करना होगा| रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक नंबर मिलेगा यही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा|