देहरादून -: गृहमंत्री अमित शाह के विरोध करने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्र नेता हिमांशु रावत के नेतृत्व में घंटाघर में जमा हुए थे. इन छात्र नेताओं ने अमित शाह की रैली के स्थान में विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद इनको घंटाघर से बन्नू स्कूल जाना था लेकिन उससे पहले ही वहां तैनात पुलिस ने उन्हें वहां से आगे जाने नहीं दिया.
नवम्बर के पहले हफ्ते में 5 दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, ग्राहक निपटा ले अपने सारे जरूरी काम
इन छात्र नेताओं का कहना है कि पिछले दिनों उत्तराखंड में आई आपदा में केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली और ना ही रोजगार के क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से कोई सहायता मिली. छात्र नेताओं ने कहा कि भाजपा को बढ़ती बेरोजगारी और अन्य समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता, भाजपा का उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना है. काफी देर तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पुलिस थाना ले गए.