Uttarakhand- लाखों रुपए के दहेज की मांग पूरी ना होने पर वर पक्ष ने बारात लाने से किया इनकार…… मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कलियर क्षेत्र में जब वर पक्ष की शादी से पहले 10 लाख की नगदी और क्रेटा कार की डिमांड पूरी नहीं हुई तो वर पक्ष वधू के यहां बारात लेकर नहीं गया जिसके बाद पुलिस ने वर समेत 6 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है। दरअसल मामला यह है कि कलियर के धनारी क्षेत्र आसफनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता डालूवाला थाना सिडकुल निवासी मोहन सिंह से तय किया था और बीते शुक्रवार को बारात थी मगर दहेज की डिमांड पूरी ना होने के कारण दोपहर तक वर और वधू दोनों पक्षों में बातचीत चलती रही और उसके बाद वर पक्ष ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया शाम तक दुल्हन वाले बारात का इंतजार करते रहे मगर बारात नहीं आई है और वह पक्ष की ओर से एक व्यक्ति आया जिसने बताया कि दूल्हे और उसके घर वालों ने बारात लाने से मना कर दिया है। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया और इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि वधू पक्ष की तहरीर के आधार पर वर मोहन सिंह उसकी मां पाटो सिंह, पिता रमेश सिंह समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।