Uttarakhand- कुमाऊं के इस क्षेत्र में आया भूकंप….. जानिए भूकंप की तीव्रता

पिथौरागढ़। आज दिनांक 8 जुलाई 2022 को शुक्रवार के दिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया भूकंप के झटकों से पूरी धरती डोल उठी और लोग घरों से बाहर आ गए जब भूकंप कुछ हल्का हुआ तो लोग मोबाइल से एक दूसरे का हाल पूछने लगे। इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल द्वारा जानकारी दी गई है कि भूकंप की तीव्रता 3.8 थी और इसका केंद्र पिथौरागढ़ था। हालांकि राहत की बात यह है कि इस भूकंप के कारण जिले में अधिक नुकसान नहीं हुआ।