
व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर मौजूद है जिससे कि यूजर्स आसानी से नंबर सेव कर सकते हैं। दरअसल कई व्हाट्सएप यूजर्स को व्हाट्सएप में कांटेक्ट सेव करना काफी थकान भरा लगता है मगर व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर है जिससे कि यूजर चुटकियों में नंबर सेव कर सकते हैं यह तरीका क्यूआर कोड से जुड़ा है और क्यूआर कोड से नंबर सेव करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है यह प्रक्रिया काफी आसान है। व्हाट्सएप पर एक इनबिल्ट क्यूआर कोड आता है जोकि यूजर को कुछ इस टाइप में अपने परिवार और दोस्तों को जोड़ने की अनुमति देता है इसे यूजर पर्सनल और बिजनेस दोनों कांटेक्ट के लिए यूज कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है सबसे पहले यूजर को अपने आईफोन या एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप खोलना है और मोर ऑप्शन पर टाइप करके सेटिंग पर क्लिक करना है। यूजर्स के लिए सेटिंग टैब सबसे नीचे उपलब्ध है उसके बाद यूजर्स को नाम के आगे छोटा क्यूआर कोड आइकन दिखेगा उस पर टाइप करके अपना नंबर जिस किसी के साथ भी शेयर करना चाहते हैं यूजर कर सकते हैं।


