जापान के पूर्व पीएम की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख….. 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक घोषित

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंदो आबे की मौत पर दुख व्यक्त किया है और साथ ही ट्वीट में आगामी 9 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी कर दी है। दरअसल जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंदो आबे को नारा शहर में आज शुक्रवार के दिन एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान किसी शख्स ने पीछे से आकर गोली मार दी इस दौरान उनकी छाती पर दो गोलियां लगी और तकरीबन 6 घंटे तक उनका ऑपरेशन चला मगर फिर भी अबे की जान नहीं बच पाई और उनकी मौत की अधिकारिक सूचना जारी हो चुकी है। पूरी दुनिया में आबे की मौत का शोक छाया हुआ है इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि आबे का मुझसे कई साल पुराना जुड़ाव है मैं गुजरात के सीएम के समय से उन्हें जानता था इन शब्दों में अपने दुख को व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में आगामी 9 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।