बीते गुरुवार को किच्छा पुलिस द्वारा दो स्मैक तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल बीते शुक्रवार को त्योहारी माहौल को देखते हुए किच्छा पुलिस चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान उनकी नजर दो संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी पुलिस ने शक के आधार पर जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की स्मैक तस्कर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। मगर पुलिस द्वारा घेराबंदी करके दोनों स्मैक तस्करों को स्टेशन पर ही पकड़ लिया गया।
बताया गया है कि दोनों स्मैक तस्कर बरेली के रहने वाले है, तथा कुमाऊं में नशे की तस्करी करने के उद्देश्य से आए थे, जिन्हें मौके पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा दोनों तस्करों से 452 ग्राम स्मैक बरामद कर ली गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। तलाशी लेने पर बरेली निवासी सरफराज से पुलिस को 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई है ।
वही भूपेंद्र पाल की तलाशी के दौरान पुलिस ने 252 ग्राम अफीम बरामद किया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बयान दिया कि वे बरेली से अफीम लाकर कुमाऊं के क्षेत्रों में तस्करी करने के लिए आए थे। पुलिस को सरफराज व भूपेंद्र पाल से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए है, जिससे काफी सुराग पुलिस को मिले है। पुलिस की इस कामयाबी पर एसएसपी ने 2500 रुपए के पारितोषिक की घोषणा भी की है।