
देहरादून| राज्य में गेहूं और आटे के दाम में 10 से 15 फरवरी तक की बढ़ोतरी हो गई है| चक्की पर मिलने वाले खुले आटे से लेकर बड़ी कंपनियों ने ब्रांडेड आटे की प्रति 10 किलो की पैक की कीमत 20 से 25 रुपये तक बढ़ा दी है| पर्वतीय क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट खर्च जुड़ने से गेहूं और आटे की मूल्य में बढ़ोतरी थोड़ी और ज्यादा है| बढ़ोतरी के पीछे इस साल सरकारी केंद्रों के बजाय खुले बाजार में गेहूं की अधिक बिक्री भी वजह मानी जा रही है| पीएम गरीब कल्याण योजना में गेहूं की मात्रा घटाने और सामान्य रियायती अनाज योजना से गेहूं की सप्लाई को पूरी तरह से बंद करनी से मांग में इजाफा हुआ है| सरकार ने इस साल 22 लाख कुंतल गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा था| इस बार किसानों ने केवल 21 हजार 260 कुंतल गेहूं की सरकारी खरीद केंद्रों पर बेचा|विनोद गोयल (गढ़वाल प्रभारी, प्रदेश व्यापार मंडल समिति देहरादून) ने कहा कि गेहूं और आटे के दाम में बढ़ोतरी सामान्य है| ब्रांडेड कंपनियों के मुकाबले मूल्य कम ही है|


