Uttarakhand- केदारनाथ मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित…… जानिए कारण

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ- बद्रीनाथ में दर्शन करने वाले श्रद्धालु मंदिर में मोबाइल समेत कोई भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु नहीं ले जा पाएंगे इसके लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य सचिव को पत्र लिख केदारनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और मंदिर के पास लॉकर रूम बनाने के लिए कहा है। पत्र में यह लिखा गया है कि केदारनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक पुख्ता करने की जरूरत है जिसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए एवं मंदिर में कुछ लॉकर रूम भी बनाए जाने चाहिए ताकि तीर्थयात्री वहां पर अपने मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं रखे। दरअसल बीते दिनों केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में स्वयंभू शिवलिंग का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया और इसे गंभीरता से लेते हुए समिति के अध्यक्ष ने मंदिर में तैनात किए गए कर्मचारियों से भी स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश मुख्य कार्याधिकारी को दिए। मंदिर में अब केवल पूजा की सामग्री ले जाने की अनुमति दी जाएगी इसके अलावा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान अंदर नहीं लेकर जा सकते।