
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद राज्य के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है मगर वही अब तक कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बारिश बेहद ही कम दर्ज की गई है वहीं बीते मंगलवार को धूप खिलने से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। बता दे कि आज बुधवार के दिन मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत कई जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई है। विभाग द्वारा आज बुधवार के दिन देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसको लेकर विभाग में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है इसके साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार है।


