
खटीमा। बीते सोमवार की देर शाम को गौटिया में एक युवक ने सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर पंखे के कुंडे से लटककर अपनी जान दे दी। दरअसल मामला यह है कि बीते सोमवार की देर शाम को वार्ड 5 इस्लामनगर निवासी 35 वर्षीय अकील अंसारी पुत्र जलील अहमद ने घर में ही पंखे के कुंडे से लटक कर अपनी जान दे दी और उसने आत्महत्या करने से पहले वीडियो भी बनाया है जिसमें कहा गया है कि सूदखोरों से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। उसके द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया जिसके बाद उसे उस जिला चिकित्सालय ले जाया गया मगर वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आज मंगलवार को उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


