हल्द्वानी: शिक्षा के क्षेत्र में हल्द्वानी शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है। हल्द्वानी शहर के युवा प्रजवल पांडे ( prajwal pandey graphic era) का प्लेसमेंट विश्व विख्यात अमेजॉन कंपनी में हुआ है। कंपनी ने उन्हें सालाना 44.14 लाख रुपए का पैकेज दिया है। प्रजवल पांडे ( prajwal pandey amazon)भीमताल ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से बीटेक ( कंप्यूटर साइंस) के छात्र रहे । उनकी कामयाबी पर ग्राफिक एरा ने उनका अभिनन्दन कॉलेज के हल्द्वानी कैंपस में किया।
इस मौके पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. कमल घनसाला ने उन्हें 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार किया। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश में उत्तराखंड के ग्राफिक की बात इसलिए होती है क्योंकि बच्चे कमाल कर रहे हैं। उत्तराखंड शिक्षा हब बनने की ओर अग्रसर कर चुका है और इसका श्रेय केवल बच्चों को जाता है जो शिक्षकों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रहे हैं।