अल्मोड़ा पुलिस बता रही फेसबुक की फर्जी प्रोफाइल से से की गई रिक्वेस्ट को ऐसे पहचाने!

अल्मोडा पुलिस के सुझाव अनुसार इन तरीकों से फर्जी प्रोफाइल से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को पहचाना जा सकता है|
प्रश्न पूछिए स्वयं से…
1.जब हम पहले से ही फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट में जुड़े हैं तो नया रिक्वेस्ट क्यों???
2.इस नए प्रोफाइल में इतने कम दोस्त क्यों ??
3.सारी पोस्ट 1 या 2 घंटे या एक या दो दिन पहले की ही क्यों????

  1. पैसा क्यों मांगा जा रहा है??
  2. जिसने मैसेज टाइप किया है उसकी भाषा कितनी बेकार है??
    करें क्या?????
  3. सीधे अपने दोस्त से बात कीजिए जिसका प्रोफ़ाइल संदिग्ध हालात में प्रयोग किया गया है..
  4. फेसबुक में रिपोर्ट का ऑप्शन आता है उसके माध्यम से रिपोर्ट करें … अपने आप फर्जी Facebook id बंद हो जाएगी|
    इस प्रकार की घटना किसी के साथ भी घट सकती है|
    मेरी भी फेसबुक प्रोफाइल फर्जी बनाई जा सकती है|