देहरादून। उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने आवास पर विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक सरकारी डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए एक- एक योग प्रशिक्षक तैनात करने के निर्देश दिए हैं।उनका कहना था कि प्रत्येक सरकारी डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय में योग प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी और प्रशिक्षकों की तैनाती का अधिकार कॉलेज के प्राचार्य को होगा। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि इसी वर्ष देहरादून में स्वीकृत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी पूरा होगा उन्होंने विभाग से संशोधित डीआरपी की मांग भी की है तथा उन्होंने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को राज्य स्तरीय समिति की ओर से तैयार विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम को जल्दी ही स्वीकृत किया जाएगा इसके लिए निजी विश्वविद्यालयों के संचालकों एवं कुलपतियों के साथ बैठक की जाएगी और इन पाठ्यक्रमों को उसके बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा तथा नए पाठ्यक्रम में उनके सुझावों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु