विगत एक पखवाड़े से जिला अस्पताल की लिफ्ट खराब पड़ी हुई है जिला अस्पताल में बरेली से तकनीशियन को फोन कर बुलाया था सड़क खराब होने की वजह से 15 दिनों से अभी तक तकनीशियन नहीं पहुंच पाया है अल्मोड़ा का जिला अस्पताल का भवन पांच मंजिला है। इसमें इमरजेंसी से ओपीडी के लिए मरीजों को मुख्य मोटरमार्ग से चार मंजिल चढ़ना पड़ता है। अस्पताल में मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए लिफ्ट लगाई गई है। इससे महिला अस्पताल पहुंचने में भी गर्भवतियों को सुविधा मिलती है। लेकिन जिला अस्पताल की लिफ्ट बार-बार खराब होने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। पिछले 15 दिन पूर्व फिर से लिफ्ट ठप पड़ी हुई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से बरेली फोन कर तकनीशियन को बुलवाया गया। लेकिन बीते दिनों हुई बारिशों में मोटरमार्ग बंद होने से अब तक तकनीशियन नहीं पहुंच सके हैं। पीएमएस डॉ. आरसी पंत ने बताया कि बारिश के कारण तकनीशियन यहां पहुंच नहीं पाए। अब दो दिनों के भीतर तकनीशियन पहुंचेंगे जिसके बाद लिफ्ट संचालित हो सकेगी।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु