देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 40 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले दिनों के मुकाबले काफी अधिक है। बता दें कि इस दौरान 40 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है और वही प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 3.83% पहुंच गई है। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में कोरोना के 183 सक्रिय मामले हैं जिसमें से सबसे अधिक 123 मामले देहरादून में है इसके अलावा हरिद्वार में 16 व नैनीताल में 14 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देहरादून से कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं देहरादून से कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं इसके अलावा हरिद्वार से 6, नैनीताल से दो, पौड़ी से दो, टिहरी से दो, उधम सिंह नगर, चमोली और उत्तरकाशी से एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, और राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई
Recent Posts
- अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- सशक्त भू कानून को लेकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी……. सुझावों को लेकर भी कही यह बात
- अल्मोड़ा:- एक करोड़ से सुधरेगी फलसीमा आईटीआई की सड़के….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है जीटीसीसी की टीम……..देखेगी खेलों की तैयारिया