अल्मोड़ा:- बढ़ रहा है अग्निपथ योजना का विरोध… अल्मोड़ा से हल्द्वानी को पैदल निकली तिरंगा यात्रा, कल मनाएंगे विरोध दिवस

अल्मोड़ा। आज दिनांक 23 जून 2022 को गुरुवार के दिन अल्मोड़ा से हल्द्वानी को अग्निपथ योजना के विरोध में पैदल तिरंगा यात्रा निकल चुकी हैं। अल्मोड़ा के चौघानपाटा में आज गुरुवार के दिन भारी संख्या में युवा एकत्रित हुए जिसके बाद वह तिरंगा यात्रा लेकर पैदल ही हल्द्वानी की ओर चले गए। यह यात्रा लोधिया, क्वारब, भवाली, भीमताल, रानीबाग होते हुए हल्द्वानी पहुंचेगी और आगामी 24 जून 2022 को शुक्रवार के दिन पूरे देश भर में विरोध दिवस मनाने के संबंध में निर्णय लिया गया है। अग्निपथ योजना का युवा क्रांति समिति के बैनर तले युवा लगातार विरोध कर रहे हैं और इसी संबंध में आज अल्मोड़ा से हल्द्वानी की पैदल यात्रा भी युवाओं ने तय की है जिसके बाद युवा हल्द्वानी पहुंचकर इस योजना के विरोध में धरने पर बैठेंगे।