Uttarakhand- पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे शिक्षकों के वार्षिक तबादले- शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में शिक्षकों के तबादलों के संबंध में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में विभाग की बैठक ली इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों के वार्षिक तबादले पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि जो शिक्षक पिछले कई समय से दुर्गम क्षेत्रों में तैनात हैं उनकी नियुक्ति अब मैदानी क्षेत्रों में की जाएगी और जो शिक्षक पिछले कई समय से मैदानी क्षेत्रों में हैं उन्हें दुर्गम क्षेत्रों में नियुक्त किया जाएगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों के तबादले पूरे पारदर्शिता के साथ हो तथा कहा कि शिक्षा विभाग में डायट, अटल आदर्श विद्यालय और नवोदय विद्यालयों की नियमावली को पृथक किया जाए व विभाग में जो भी पात्र कर्मिक एवं अधिकारी हैं उनके पदोन्नति की कार्यवाही भी तेजी से की जाए।