Uttarakhand Corona Update- राज्य में यह रहे कोरोना के आंकड़े…… जानिए आपके क्षेत्र में क्या है हाल

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामलों में घटत- बढ़त जारी है ऐसे में बीते 24 घंटे के अंदर जाने के लिए मंगलवार को राज्य में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 9 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की, यह काफी राहत की बात है, कि इस दौरान कोरोना संक्रमण से ग्रसित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई तथा इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण दर भी 2.54% रही इसी के साथ राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 167 पहुंच गई है जिसने देहरादून में सबसे अधिक मामले है। बीते 24 घंटे के अंदर देहरादून से कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं इसके अलावा हरिद्वार से 6 पौड़ी से पिथौरागढ़ से तेरे से व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।