नई दिल्ली। देश में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सरकार और विपक्ष दोनों को अपने उम्मीदवारों का चयन करना है मगर अभी तक सरकार और विपक्ष किसी की तरफ से भी उम्मीदवारों का चयन नहीं किया गया है लेकिन आज मंगलवार का दिन राष्ट्रपति चुनाव के लिए अहम साबित हो सकता है क्योंकि आज दिनांक 21 जून 2022 को मंगलवार के दिन राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर भाजपा ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है जिसमें कई बड़े नेता भी उपस्थित रहने वाले हैं ना सिर्फ भाजपा बल्कि आज विपक्षी दलों की बैठक भी होने वाली है इस बैठक का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा।
बता दें कि विपक्षी दलों के संभावित उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था जिसके बाद बीते सोमवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी द्वारा भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है। इन संभावित नेताओं के इनकार करने के बाद अब विपक्ष भी जल्द ही नए उम्मीदवारों का चयन करेगा जिसके लिए आज दोपहर को दिल्ली में बैठक का आयोजन होने जा रहा है।