Uttarakhand- राज्य का यह जिला है सबसे गरीब…. जाने गरीबी के मामले में कौन सा जिला किस नंबर पर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य पूरे देश भर में अपनी संस्कृति से विशेष पहचान रखता है मगर फिर भी पूरे देश में उत्तराखंड गरीबी की श्रेणी में 15 नंबर पर है और उत्तराखंड राज्य का अल्मोड़ा जिला सभी जिलों से अधिक गरीब है। आर्थिक सर्वे के अनुसार अल्मोड़ा में गरीबी का प्रतिशत 25.65 है जोकि राष्ट्रीय औसत से अधिक है क्योंकि राष्ट्रीय औसत 25.01 है। उत्तराखंड राज्य की 17.72% आबादी बहुआयामी गरीब की श्रेणी में आती हैं और यदि हम उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों की बात करे तो राज्य के विभिन्न जिलों में गरीबी इस प्रकार है:- अल्मोड़ा में 25.65 ,हरिद्वार में 24.76, उत्तरकाशी में 24.28, यूएसनगर में 23.20, चंपावत में 22.41, बागेश्वर में 19.99,टिहरी में 19.53, चमोली में 16.78, पिथौरागढ़ में 13.96, रुद्रप्रयाग में 13.91, नैनीताल में 13.41, पौड़ी में 11.93 ,देहरादून में 06.88 प्रतिशत गरीबी है।