अग्निवीरों की भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट……

नई दिल्ली| अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देश में 1 दर्जन से ज्यादा राज्यों में हिंसक प्रदर्शन चल रहा है| इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक भी बुलाई है| अग्निपथ पर विरोध के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी| वही थल सेना प्रमुख ने कहा है कि थल सेना में भर्ती दिसंबर में शुरू होगी| सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है| अगले दो दिनों में अधिसूचना जारी की जाएगी| इसके बाद पंजीकरण और रैलियों आदि की जगह तय होगी|
सेना प्रमुख ने कहा कि इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीरों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा और अगले साल के मध्य तक तीनों सेनाओं में इन्हें तैनात कर दिया जाएगा| जनरल मनोज पांडे ने कहा कि 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष तक करने संबंधी सरकार का निर्णय सेना को मिल गया है| यह हमारे उन कई ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जिन्हें कोविड-19 की वजह से मौका नहीं मिल पाया था| सेना प्रमुख ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की जाएगी| हमारी यूनिट्स अग्निपथ योजना को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक है| युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल के लिए आयु सीमा बढ़ाई है|
जनरल मनोज पांडे ने कहा कि जहां तक मुझे लगता है कि युवाओं को इस योजना के बारे में अब तक पूरी जानकारी नहीं है| एक बार युवा इस योजना के बारे में समझ जाएंगे तब उन्हें विश्वास होगा कि यह योजना न सिर्फ युवाओं के लिए बल्कि राष्ट्र और तीनों सेनाओं के लिए फायदेमंद है| मैं युवाओं से आवाहन करता हूं कि भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इस अवसर में सम्मिलित हों|