अग्निपथ योजना -: एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देश में बवाल मचा हुआ है| एक दर्जन से ज्यादा राज्य हिंसक प्रदर्शन की चपेट में है| कहीं ट्रेनों को फूंका जा रहा है तो कहीं लाठी चार्ज और कहीं धरना प्रदर्शन हो रहा है| इसी बीच योजना के विरोध में छात्र संगठन ने 24 घंटे के बिहार बंद का आवाहन किया है| यह बंद ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से बुलाया गया है| वही योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई है| वह आज सुबह 11:30 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे| अब देखना यह होगा कि इस बैठक के बाद योजना में क्या असर होता है|