देहरादून। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों में 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती होगी| इस साल करीब 46 हजार नौजवानों को भर्ती किया जाना है| यह योजना देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को शुरू की| योजना के तहत चुनी गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा| केंद्र सरकार द्वारा इस घोषणा के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में इसके खिलाफ असंतोष नजर आ रहा है| उत्तराखंड में भी इस योजना का युवाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया|
अग्निपथ योजना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सेना से रिटायर होने के बाद भी अग्निवीरों को विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता मिलेगी तथा उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। उनका कहना है कि राज्य में पुलिस ,अग्निशमन और आपदा प्रबंधन में अग्निवीरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा इसके लिए नियमावली भी तैयार की जाएगी। साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से अपील की है कि अग्निवीर बनकर राज्य और देश का नाम रोशन करें।