Uttarakhand- चार धाम में फिर हुई यात्रियों की मौत….. जानिए किस धाम में कितना पहुंचा मौतों का आंकड़ा

उत्तराखंड राज्य में 3 मई 2022 से शुरू हुई चार धाम यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई हैं मगर अभी भी चारों धामों में यात्रियों की मौत का सिलसिला थमा नहीं, बता दें कि बीते मंगलवार 14 जून 2022 को भी 5 यात्रियों की चार धाम यात्रा के दौरान मौत हो चुकी हैं जिसमें केदारनाथ में हृदयाघात से 4 यात्रियों की मौत हो गई और बद्रीनाथ में एक नेपाल के तीर्थ यात्री की भी हृदयाघात से मौत हो गई केदारनाथ में मरने वाले यात्रियों की संख्या 82 पहुंच गई हैं और वही चारों धामों में अभी तक 173 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बीते कुछ समय पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह ऐलान किया गया था कि चार धाम में होने वाली यात्रियों की मौत की समीक्षा की जाएगी जिससे कि यात्रियों की मौत के असली कारणों का पता चल पाए। बता दें कि चार धाम में ज्यादातर यात्रियों की मौत हृदय गति रुकने के कारण हो रही हैं क्योंकि केदारनाथ की यात्रा काफी कठिन होने के कारण जिन यात्रियों को सांस लेने में परेशानी होती है वह यात्री यात्रा मार्ग पर ही दम तोड़ दे रहे हैं।