Uttarakhand- राज्य में एक बार फिर गहराने लगा पेट्रोल-डीजल संकट…. पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल का संकट गहराने लग गया है। देहरादून और हरिद्वार के अधिकांश पेट्रोल पंपों में पेट्रोल खत्म हो गया है क्योंकि देहरादून से संचालित हो रहे हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल और डीजल के पंप पिछले 3 दिनों से खाली है जिस कारण अन्य पेट्रोल पंप पर वाहनों की लाइन लगी हुई है इसके संबंध में पंप संचालकों ने कहा है कि उनके द्वारा पेट्रोल डीजल की आपूर्ति के लिए कम्पनी को 3 गुना भुगतान भी किया जा चुका है मगर फिर भी उन्हें सप्लाई नहीं मिल पा रही हैं। ना सिर्फ देहरादून बल्कि हरिद्वार जिले के पेट्रोल पंपों पर भी तेल खत्म होने वाला है और लंढोरा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो पर गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। उत्तराखंड में पहले पर्वतीय क्षेत्रों में पेट्रोल और डीजल का संकट गहराया था और अब मैदानी जिलों में तेल खत्म होने की कगार पर है। दरअसल बीते रविवार की शाम को पेट्रोल पंप के मालिकों ने डीजल और पेट्रोल की डिमांड लगाई थी मगर उन्हें आज सोमवार की दोपहर तक भी तेल नहीं मिला जिस कारण पेट्रोल पंप मालिकों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।