अल्मोड़ा। आज दिनांक 12 जून 2022 को रविवार के दिन स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल पेटशाल में डॉक्टर संकल्प सिंह वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ द्वारा आर्मी अस्पताल दिल्ली से आकर कैंसर के प्राथमिक लक्षण, पहचान व कारकों पर एक गोष्ठी की गई जिसमें उन्होंने धूम्रपान और तंबाकू से होने वाले कैंसर के बारे में बताया तथा उन्होंने कहा कि धूम्रपान से फेफड़ों, मुंह व पेट का कैंसर होता है और कैंसर होने की संभावना धूम्रपान से 20% अधिक बढ़ जाती हैं। साथ में आज धर्मार्थ अस्पताल में 42 लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया जिसमें डॉक्टर रतनेश गुप्ता, डॉ रिंकी, डॉ अभिमन्यु समेत अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने अपना सहयोग दिया और इसी क्रम में डॉक्टर बी. एस. पिलखवाल ने लोगों को बताया कि आगामी जुलाई महीने से धर्मार्थ अस्पताल में अल्ट्रासाउंड भी होने जा रहे हैं और 19 जून 2022 को सर्जिकल कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें पित्ताशय की पथरी व अन्य ऑपरेशन दूरबीन विधि से किए जाएंगे।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु