अल्मोड़ा| आगामी मानसून को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है| 15 जून से 15 अक्टूबर तक मानसून सत्र को लेकर सिंचाई खंड की ओर से अल्मोड़ा और रानीखेत में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है| किसी भी क्षेत्र में आपदा के दौरान सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से किया जा सकेगा|
सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि, बाढ़ दैवीय आपदा से संबंधित सूचना विकासखंड धौलादेवी, भैंसियाछाना लमगड़ा ताकुला व हवालबाग के लिए फोन नंबर 05962-230098, चौखुटिया, ताड़ीखेत, सल्ट, भिकियासैंण व द्वाराहाट से संबंधित सूचना के लिए 05962-22062 पर दी जा सकती है| समस्त नागरिकों से उन्होंने अनुरोध किया कि मानसून अवधि में नदी नालों में अचानक बाढ़, तेज जल प्रभाव की संभावना को देखते हुए नदी, नालों में और नदी नालों के किनारे ने स्वयं जाएं और न अपने बच्चों वृद्धजनों को और मवेशियों को जाने दें|