Uttarakhand- अब सीबीएसई पद्धति के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड करेगा परीक्षा का मूल्यांकन… छात्रों को मिलेगा लाभ

देहरादून। विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कैबिनेट ने फैसला लिया है, कि अब उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन भी सीबीएसई यानी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पद्धति के अनुसार किया जाएगा। कैबिनेट के इस फैसले से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि सीबीएससी पद्धति के अनुसार परीक्षा का मूल्यांकन करने पर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के परिणामों में सुधार होगा। दरअसल सीबीएसई की तुलना में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 15% रिजल्ट कम रहता है मगर परीक्षा पैटर्न में बदलाव से विद्यार्थी अधिक अंक ला सकते हैं तथा यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए अधिक कारगर साबित होगी जो बच्चे कुछ मामूली अंको से पिछड़ जाते हैं।यह फैसला प्रदेश कैबिनेट ने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिए हैं।