Uttarakhand- बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों का सबब बनेंगे अनुत्तीर्ण छात्र…… पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते 6 जून 2022 को बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं मगर इस बार अनुत्तीर्ण छात्र स्कूल स्तर पर शिक्षकों की परेशानी का सबब बन सकते हैं।इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए अधिकतर मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने सभी जिलों के खंड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है तथा इस दौरान हर विकासखंड के रिजल्ट पर चर्चा भी हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक आगामी 2 दिन के अंदर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने ब्लॉक के 10वीं एवं 12वीं पास व फेल विद्यार्थियों का रिकॉर्ड प्रस्तुत करना होगा इस बार कुल 2 लाख 39 हजार 583 छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा दी गई जिसमें से 58196 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई है, पूरे राज्य में इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 82.6 3% और हाईस्कूल का परीक्षा फल 77.47 प्रतिशत रहा है। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि आगामी भविष्य में परीक्षाफल में और अधिक सुधार लाया जाए तथा इस बार बोर्ड परीक्षा में यह भी देखा गया है कि मैदानी इलाकों के अपेक्षा पहाड़ी जिलों का प्रदर्शन अच्छा रहा।