
भीमताल। बीते गुरुवार की देर शाम को नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक डाल कन्या ग्राम सभा कोरा तोक के पास रीठा साहिब को जा रहा वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया इस दुर्घटना में मां- बेटे समेत 5 लोगों की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। यह हादसा बीते गुरुवार को करीब 7:30 बजे हुआ तथा इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट के माध्यम से शोक व्यक्त किया है। बीते गुरुवार की देर शाम क्षेत्र के ग्रामीणों को खाई से कुछ आवाज आई जैसे के कुछ गिरा हो और जब पता लगाने के लिए वे लोग मौके पर पहुंचे तो हादसे का पता चला ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद उन्होंने पांच शवों को खाई से निकाला और यह बेहद दुखद बात है कि हादसे के 2 घंटे बाद भी कोई प्रशासनिक या राजस्व अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाया ग्रामीणों ने काफी मेहनत मशक्कत कर शवों को खाई से निकाला। इस दुर्घटना में मरने वाले मृतक ग्राम मटेला पोस्ट पातलोट निवासी है। इस हादसे में एक ही परिवार से 3 लोगों की जान चली गई जिसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
