Uttarakhand-गंगा दशहरा पर्व पर हरकी पौड़ी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी….. गंगा मां के हुए जयघोष

हरिद्वार। आज दिनांक 9 जून 2022 को गुरुवार के दिन गंगा दशहरा पर्व पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी पर आस्था की डुबकी लगाई तथा इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे करके गंगा मां के जय घोष भी लगाएं। आज धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा पर्व पर हरकी पौड़ी तथा गंगा के अन्य घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी तथा लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बीती रात से ही डुबकी लगानी शुरू कर दी और सुबह अपने घर लौट गए। पुलिस प्रशासन के मुताबिक श्रद्धालुओं ने बीती देर रात से डुबकी लगानी शुरू की और आज सुबह चार लाख श्रद्धालु गंगा स्नान कर अपने घर लौट चुके थे जिसके बाद श्रद्धालुओं का सिलसिला यूं ही जारी है। इस दौरान भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 16 जोन और 38 सेक्टरों में बांटा गया है व श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए क्षेत्र में यातायात प्लान भी लागू किया गया है तथा क्षेत्र में भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।