Almora -: जिले के इन अस्पतालों में 23 बांंडधारी डॉक्टरों ने ली तैनाती

अल्मोड़ा| सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है| जिला मुख्यालय के महिला अस्पताल समेत सीएचसी और पीएचसी में विभाग की ओर से 23 बांडधारी डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है| जिससे दूरस्थ क्षेत्र के मरीजों को उपचार में लाभ मिलेगा|
बताते चले कि लंबे समय से जिले के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का अभाव है| खासकर दूरस्थ क्षेत्र में स्थापित पीएचसी और सीएचसी सेंटर में डॉक्टरों की कमी से मरीजों को परेशानी होती है| पीएमओ कार्यालय की ओर से डॉक्टरों की तैनाती को लेकर प्रस्ताव भी बनाया गया था| जिसके बाद अब 40 बांडधारी डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है| अब तक 23 डॉक्टरों ने तैनाती ले ली है| अस्पताल में डॉक्टरों की तैनात होने से मरीजों को भी बेहतर उपचार मिल सकेगा|
डॉ आरसी पंत ने कहा ’40 बांडधारी डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है| फिलहाल जिन अस्पतालों में डॉक्टरों की अत्यंत कमी है, वहां अब तक 23 डॉक्टरों को तैनात कर दिया गया है| इन अस्पतालों में महिला अस्पताल, उपजिला चिकित्सालय सोमेश्वर, पीएचसी धौलछीना, ताकुला, भाटनयालजूला, भतरौंजखान, बाजन, विनायक, सीएससी धौलादेवी, देघाट, जैंती, चौखुटिया, शिलंगी शामिल है|