राहत -: धान समेत 17 फसलों का एमएसपी ₹553 तक बढ़ा, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली| किसानों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 के खरीफ सीजन की 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का फैसला किया है| धान के मूल्य में ₹100, मूंग में 480, सूरजमुखी में 385 और तिल में ₹523 प्रति क्विंटल वृद्धि की गई है| बीते दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया| सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहां की स्वीकृत एमएसपी फसल की लागत मूल्य का कम से कम डेढ़ गुना दाम दिलवाने के सरकार के सैद्धांतिक फैसले के अनुरूप है| उन्होंने कहा कि एमएसपी को फसल की लागत से 50 से 85% तक ऊंचा रखा गया है| धान, ज्वार, रागी, मूंग और कपास समेत आठ फसलों का एमएसपी लागत मूल्य से 50% ऊंचा है| वहीं, बाजरा का समर्थन मूल्य लागत का 85%, तुअर का 60%, उड़द 59 और सूरजमुखी 56 तथा सोयाबीन का एमएसपी लागत से 53% ऊपर है| उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि एमएसपी की घोषणा बुवाई से पहले कर दी जाए ताकि किसानों को प्रोत्साहन मिले और उन्हें यह पता रहे की कटाई के बाद क्या कीमत मिलेगी|