Uttarakhand-समग्र शिक्षा अभियान के तहत अल्मोड़ा समेत इन जिलों में समन्वयक के 81 रिक्त पदों पर नियुक्तियां

देहरादून। राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत समन्वयक के 81 पदों पर नियुक्तियां हो चुकी है इस मामले में जानकारी देते हुए राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि बीते बुधवार 8 जून 2022 को देहरादून में परियोजना कार्यालय में व जिला परियोजना कार्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मेरिट लिस्ट जारी की गई और शिक्षकों के गुणों के आधार पर उनके लिए जिले का चयन किया गया है। दरअसल यह प्रक्रिया बीते 3 महीनों से चल रही थी जिसका उद्देश्य राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना तथा रिक्त पदों को भरना शामिल है। समन्वयक के इन 81 पदों में जिला स्तर के 80 एवं राज्य के 1 पद शामिल। इन पदों पर कुछ इस प्रकार से नियुक्तियां की गई जैसे देहरादून में 10, उधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार व टिहरी में 7-7, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा में 6- 6 देहरादून में पांच, पिथौरागढ़ में चार, चंपावत में तीन, बागेश्वर में तीन, रुद्रप्रयाग में तीन पदों पर नियुक्तियां की गई है और यह नियुक्तियां शैक्षिक गुणांक के आधार पर मेरिट के अनुसार की गई है।