Uttarakhand-गर्मी से हाल बेहाल…. जून के पहले सप्ताह में टूटा बीते 23 वर्षों का रिकॉर्ड

देहरादून। पिछले कई समय से बारिश ना होने के कारण उत्तराखंड राज्य में जून के माह में गर्मी अपने चरम पर हैं पारा दिन- प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रहा है। बता दें कि दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में तापमान ने बीते 29 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इस बार जून का सप्ताह पिछले 29 सालों में सबसे गर्म रहा है और इस दौरान पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही बना हुआ है। व बारिश में भी 100% की कमी दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से बारिश ना होने के कारण अब उत्तराखंड के जंगलों में भी आग धधकने लगी हैं और जंगलों में वनस्पति का भी काफी नुकसान हो रहा है मैदानों में लू से लोग परेशान हैं और चढ़ता पारा कई बीमारियों को न्योता दे रहा है। बीते मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40.2% दर्ज किया गया इसके अलावा पंतनगर का 39.6, हरिद्वार का 40.3, मुक्तेश्वर का 30.2, नैनीताल का 29.5 रहा। आज बुधवार के दिन में मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है जिससे कि लोगों को काफी गर्मी झेलनी पड़ रही है।