![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तराखंड की काशीपुर यूनिट ने ईद मिलन समारोह का आयोजन सहानी रिजॉर्ट काशीपुर में किया कार्यक्रम की थीम हम भारत के लोगों का ईद मिलन समारोह रहा।जिसमें सभी धर्मों के प्रमुख धर्मगुरु उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन आदरणीय तुषार कांत जी का रहा और मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो जी रही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को रेहान के पौधे का वितरण भी किया,कार्यक्रम का संचालन मिर्जा नदीम बेग जी ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ संतोष श्रीवास्तव रहे।सभी धर्मों के लोगों ने कहा कि धर्म मानवता का संदेश देते हैं अतः हमें किसी भी धर्म का निर्णय अनुयाई होने से पहले मानवता का पाठ सीखना परम आवश्यक है। कार्यक्रम के मार्गदर्शक तुषारकान्त जी ने कहा कि सभी लोगों को अपने-अपने धार्मिक त्यौहार साथ मिलकर मनाने की आवश्यकता है और धार्मिक अनुष्ठानों को संवैधानिक दायरे के भीतर करना चाहिए. हम पैदा भले ही किसी भी शिजरे में हुए हो किंतु हमारी जड़ें एक हैं।अतः हमें एक दूसरे के प्रति सम्मान सहिष्णुता और प्रेम की भावना कायम रखनी चाहिए।
कार्यक्रम में क्रिश्चियन धर्म गुरु रेमंड डी मसीह,सिख धर्म गुरु उपदेश जी,और राष्ट्रीय सिख संगत के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सिंह जी, लविश अरोरा जी उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉक्टर हसन नूरी, समाजसेवी अशरफ सिद्दीकी,डॉ रियाज आलम,मेहराज सिद्दीकी,नौशाद अंसारी, शबाना खान, डॉक्टर आफताब हाशमी, जाहिद हुसैन आदि उपस्थित रहे
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)