ऋषिकेश| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रही है| इसी बीच वह अपने गृह ब्लॉक यम्केश्वर का भी दौरा करेंगे| हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करेंगे| वह अपने पैतृक गांव पंचूर भी जा सकते हैं| 5 मई को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का उद्घाटन करेंगे| योगी पंचूर स्थित अपने पैतृक घर जाकर अपनी मां व स्वजन से मुलाकात कर सकते हैं| योगी आदित्यनाथ के मूल गांव पंचूर में उनकी मां सावित्री देवी, बड़े भाई मानवेंद्र और छोटे भाई महेंद्र का परिवार रहता है| योगी आदित्यनाथ 11 फरवरी 2017 को आखिरी बार अपने घर आए थे| तब से उनकी मां और स्वजन उनसे मिलने का इंतजार कर रहे है| अब तक वह उत्तराखंड में कुछ प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के सिलसिले में यहां आए थे| बताते चलें कि सीएम योगी अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर भी घर नहीं आए थे| यह बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्तियों के बंटवारे में हिस्से में आए अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को समर्पित कर सकते हैं|
Recent Posts
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट