देहरादून। आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 को दिन में करीब 1:00 बजे देहरादून के टर्नल रोड स्थित एक मकान में एक चोर इंटरनेट ठीक करने के बहाने से घुस गया जिसके बाद चोर ने घर में उपस्थित महिला के सोने के गहने चुरा लिया और वहां से भाग गया। जिसके बाद महिला ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज की और पुलिस ने चोर को कुछ ही देर में पकड़ भी लिया। महिला ने बताया कि दोपहर करीब 1:00 बजे एक व्यक्ति उनकी गेट पर पहुंचा और इंटरनेट ठीक करने को कहने लगा और घर में घुसकर इंटरनेट कनेक्शन के साथ छेड़खानी करने लग गया कुछ ही देर बाद उसने अपनी पिस्तौल निकाली और एक राउंड जमीन पर फायर कर महिला पर बंदूक तान दी और बंदूक की नोक पर उसने महिला के गले की चेन कानों के कुंडल और कंगन लूट लिए और वहां से फरार हो गया जिसकी तुरंत सूचना महिला द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई जिसके बाद कंट्रोल रूम से क्लेमेंटटाउन थाने को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली