अल्मोडा की ग्रीन हिल्स संस्था हमेशा से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य करती रही है और आज भी हमारा उद्देश्य यही है। उत्तराखंड देवभूमि का हर छोटा गाड़-गधेरा उसी तरह कार्य करता जिस तरह नसें हमारे शरीर के लिये कार्य करती हैं l ये बड़ी नदियों में पानी भरने के लिए आवश्यक हैं l इस बात की गंभीरता को समझते हुए ग्रीन हिल्स संस्था ने अल्मोड़ा शहर की उत्तरी सीमा से लगे हुए बलढोटी गधेरे के पुनर्जनन की आवश्यकता को समझते हुए इस दिशा में कार्य करने का बीड़ा उठाया है और इसके लिए आज 30 अप्रैल 2022, शनिवार को अपराह्न 2 बजे से एक स्वच्छता अभियान का आयोजन बलढोटी गधेरा (कांची-रॉ), आयकर भवन के समीप किया है इसका उद्देश्य बलढोटी गधेरे का पुनर्जनन एवं जल संचय है।
इस तरह के आयोजन समुदाय के सदस्यों को प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले जल स्रोतों के महत्व को समझने में और उनकी भागीदारी को सुदृढ़ करने में मदद करते हैं।
हम अल्मोड़ा के सभी सम्मानित नगरवासियों, प्रशासन, नगरपालिका तथा सिविल सोसायटीज सदस्यों से अपील करते हैं की आप सब इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवम् स्वच्छता अभियान में अवश्य भाग लें l
अपील कर्ता
डा वसुधा पंत सचिव एवम् समस्त ग्रीन हिल्स परिवार