अल्मोड़ा| एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की महिला बॉक्सिंग टीम ने बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है| टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया| खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है|
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी शोभा कोहली ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया| विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने कहा कि महिला बॉक्सिंग टीम ने एक गोल्ड और 2 कांस्य पदक जीते हैं| उन्होंने कहा कि जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित प्रतियोगिता में गायत्री और नेहा ने कांस्य पदक जीता|
बताते चलें कि एसएसजे विश्वविद्यालय की ओर से पांच महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था| टीम के साथ प्रशिक्षक रजवंत कौर और मैनेजर लियाकत अली खान रहे| खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कुलपति प्रोफेसर एनएस भंडारी, अधिष्ठाता प्रशासन प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट, डॉ ललित जोशी, प्रो.जगत सिंह बिष्ट, प्रो. ईला साब, प्रो. जया उपरेती समेत सभी खेल प्रेमियों ने खुशी जताई|