
उत्तराखंड राज्य में अब बोर्ड परीक्षाओं के बाद नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो रही है मगर इसी बीच फिर एक बार स्कूलों में कोरोना का साया मंडराने लग गया है। बीते सोमवार को देहरादून के नामी स्कूल द दून स्कूल में एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया था।तथा सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि विभाग ने विद्यालय परिसर में सैनिटाइजर करने और बाहर के लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। और वही अब छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों और कर्मचारियों की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ डालनवाला क्षेत्र स्थित कारमन स्कूल में एक शिक्षक में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई है जिसके बाद स्कूल में सैनिटाइजर करवाने के तथा बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।तथा इन दोनों स्कूलों से पहले ब्राइटलैंड्स स्कूल में भी एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी।

