
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए होने जा रहे चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी आज देहरादून में आयोजित हुई पार्टी संगठन की बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की उपस्थिति में पार्टी ने चुनाव के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें अल्मोड़ा से पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा जी को प्रभारी जबकि उत्तराखंड सह प्रभारी सांसद रेखा वर्मा को केंद्रीय प्रभारी, इसके अलावा कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को प्रभारी मंत्री, जबकि भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके अलावा चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को चुनाव संयोजक बनाया गया है
