
देश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है लोग उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर गर्मी से राहत पाने के लिए आ रहे हैं। और वर्तमान में देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं। ऐसे में देश विदेशियों से पर्यटकों का उत्तराखंड आना और यहां पर आकर बिना मास्क के बिना शारीरिक दूरी बनाए रहना उत्तराखंड के लिए खतरा बन सकता है। वर्तमान में उत्तराखंड राज्य को कोरोना की तीसरी लहर से राहत मिली है और ऐसे में अब गर्मियों में उत्तराखंड की ठंडी वादियों का आनंद उठाने के लिए देश भर से पर्यटक यहां पर आ रहे हैं और बिना कोविड नियमों के पालन करें यहां पर रह रहे हैं। ऐसे में पर्यटक को का बिना मास्क के उत्तराखंड की जनता के संपर्क में आना यहां के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में पर्यटकों समेत पर्यटक स्थलों की आम जनता को भी कोविड नियमों का पालन करना चाहिए मास्क पहनना चाहिए शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन के साथ वैक्सीनेशन भी करवाना चाहिए।
