![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
आईपीएल के 2022 के 15 वें सीजन में बीते शनिवार को हैदराबाद और आरसीबी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हैदराबाद ने केवल 8 ओवर में ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया और 72 गेंदें शेष रहते हुए यह मुकाबला जीता। बीते मैच में टॉस हैदराबाद ने जीता जिसके बाद हैदराबाद की तरफ से पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया गया। शानदार गेंदबाजी के कारण हैदराबाद ने आरसीबी को केवल 68 रन ही बनाने दिए। और महज 8 ओवर में अभिषेक शर्मा की पारी के बदौलत हैदराबाद ने यह मैच जीत लिया।हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए और कप्तान केन विलियमसन ने 16 रन बनाए तथा साथ में राहुल त्रिपाठी भी 7 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी शानदार गेंदबाजी और अच्छी बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी को हराकर 9 विकेट से हैदराबाद ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)