अल्मोड़ा-मानसून के दौरान आपदा की रोकथाम की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना सिंह ने की समीक्षा बैठक, दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा जिले में बीते 22 अप्रैल 2022 को शुक्रवार के दिन डीएम वंदना सिंह ने मानसून के दौरान आने वाली आपदाओं की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की। तथा इस दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि हर विभाग विभागीय स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित करें। तथा संवेदनशील मोटर मार्गो की सूची भी तैयार की जाए। तथा उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मोटर मांगों की सूची तथा वर्षा काल में उनके अवरुद्ध रहने के कारण वैकल्पिक मार्गों की सूची भी तैयार की जाए।तथा बारिश के दौरान अवरूद्ध हुए मोटर मार्गो को खोलने के लिए जेसीबी, बुलडोजर समेत आदि मशीनो को भी जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए। तथा जल्द से जल्द सभी उप जिलाधिकारियों और सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा संवेदनशील मोटर मार्गो का संयुक्त निरीक्षण कर उन्हें आपदा से पूर्व ही दुरुस्त करवा लिया जाए। तथा कलमठों और नालियों का निरीक्षण कर जल निकासी व्यवस्था भी समय पर पूरी कर ली जाए। तथा साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाए। आपदा के दौरान गर्भवतीयों को प्रसव या फिर अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए 108 एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था भी रखी जाए। तथा मौसम की चेतावनी पर स्वास्थ्य विभाग आशा और एएनएम को सूचित कर गर्भवतीओ को प्रसव से पूर्व ही अस्पताल में भर्ती करवाएं।साथ में उन्होंने अति संवेदनशील स्कूलों को चिन्हित करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं और यह भी कहा है कि संवेदनशील स्कूल भवनों में पठन-पाठन के लिए वैकल्पिक स्थलों को भी जल्द से जल्द चिन्हित कर लिया जाए।