देहरादून। अपनी नई लीडरशिप के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस में मचा भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है| पहले कई विधायक नाराज बताए जा रहे थे और उन्हीं नाराज विधायकों में से एक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने तक का ऐलान कर दिया था| वहीं अब धारचूला विधायक हरीश धामी के ही एक बयान ने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है।
दरअसल धारचूला विधायक और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश धामी ने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर 2027 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे| इसको लेकर हरीश धामी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| वीडियो में साफ दिख रहा है कि हरीश धामी किसी स्थान पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और बैठक के दौरान ही अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है| उन्होंने 2014 में प्रचंड मोदी लहर के बावजूद हरीश रावत के लिए सीट खाली करी और उन्हें जिताकर विधानसभा भेजा| 2017 में वे लगातार दूसरी बार के विधायक थे, बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी ने उनकी उपेक्षा की 2022 में भी लगातार तीसरी बार जीतने के बावजूद उनका नाम मुख्य दायित्व से किनारे कर दिया गया। इसके साथ ही हरीश धामी ने अपने मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने वाले बयान को भी दोहराते हुए कहा कि वह फिर कह रहे हैं अगर उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए सीट छोड़नी पड़े तो वह उसमें भी पीछे नहीं हटेंगे।
हरीश धामी के इस बयान के बाद फिलहाल किसी कांग्रेसी नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है| हालांकि इतना तय है कि आने वाले समय में हरीश धामी के इस बयान ने एक बार उत्तराखंड में फिर से सियासी पारा बढ़ा दिया है|