आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को शनिवार के दिन उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास में मुलाकात की। तथा इस दौरान अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऋतु खंडूरी को पुष्प गुच्छ भेंट किए और उन्हें बधाई दी तथा शुभकामनाएं भी दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट करने पर उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियां मिलने के बाद उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के आभार हेतु शिष्टाचार भेंट की है। तथा इस दौरान उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार और उत्तराखंड राज्य के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई। तथा ऋतु खंडूरी का कहना था कि इस दौरान उन्हें सदन संचालन एवं विधायी कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन मिला।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर