बड़ी खबर:- ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना की बढ़ाई समयावधि….जानिए कब तक

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने आज बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना की समयावधि 2025 से 26 तक बढ़ा दी हैं। यह फैसला आज दिनांक 13 अप्रैल 2022 को बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 3,700 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। तथा इस योजना में बाकी 2,211 करोड़ रुपए का व्यय राज्य सरकारों द्वारा किया जाएगा।