Uttarakhand- बढ़ते पेट्रोल डीजल ने बढ़ाया रोडवेज का किराया……. जानिए कितना बड़ा किराया

देशभर में बीते कई दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और ऐसे में उत्तराखंड के हल्द्वानी और देहरादून से दिल्ली के लिए रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ गया है।उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा दिल्ली रोड पर जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। बता दें कि इन बसों के किराए में 5 से ₹10 तक की बढ़ोतरी की गई है। और इस बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण 1 अप्रैल से टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी भी है। पहले जहां हल्द्वानी से दिल्ली जाने के लिए₹375 किराया देना पड़ता था वही किराया बढ़कर 380 हो गया है। और देहरादून जाने वाली बसों के लिए भी किराए में 5 से ₹10 की बढ़ोतरी देखी गई है।